#अकौड़ा फालतू नहीं
- deepak9451360382
- Jul 11
- 2 min read
अकौड़ा फालतू नहीं
हमारे घर के आसपास कई प्रकार के पौधे स्वत ही पनप जाते हैं आमतौर पर इन पेड़ पौधों को अन्य उपयोगी माना जाता है इन्हीं में से एक पेड़ हैअकौड़ा कहा जाता है यह पेड़ जहरीला होता है अकौड़ा पौधे से सफेद दूध निकलता है और इसे हम फालतू समझ करके उखाड़ करके फेंक देते हैं लेकिन वास्तव में अगर देखा जाए तो इस पौधे का धर्म एवं ज्योतिष में अत्यधिक महत्व है पंडित दीपक पांडे ने बताया इस पौधे से प्राप्त होने वाले फूलों एवं फलों को भगवान शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है सेअकौड़ा धन संबंधी परेशानियां नकारात्मक शक्तियों बीमारियों आदि से आपको छुटकारा मिल सकता है
यदि किसी व्यक्ति को नकारात्मक शक्तियों बीमारियों अथवा बुढ़ापे में आने वाली परेशानियों से बचाना है तो इस उपाय को अपनाना चाहिए उपाय के तौर पर के अकौड़ा पौधे की जड़ का एक छोटा सा टुकड़ा गले में ताबीज के रूप में धारण कर लेना चाहिए ध्यान रहे ताबीज के लिए शुद्ध धागे का प्रयोग करें
वास्तु शास्त्री पंडित दीपक पांडे ने बताया यदि कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से परेशान है तो वह रवि पुष्य नक्षत्र में अकौड़ा अरंडी की जड़ को निमंत्रण देखकर तोड़कर अपने साथ ले और ध्यान रहे की जड़ तोड़ने से पूर्व जड़ को निमंत्रण अवश्य दें आप हमारे साथ चलिए इसके बाद घर पर इन जड़ों को गंगाजल से और सिंदूर आदि पूजन सामग्री अर्पित करें पूजन के दौरान श्री गणेशाय नमः मंत्र का 1080 बार उच्चारण करना चाहिए पूजन हो जाने पर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से इन जड़ों को सात बार उतार लेना चाहिए और इसके बाद स्वयं कल में इन जड़ों को किसी सुनसान स्थान पर सुरमे काजल के साथ जमीन भी गढ़ देना चाहिए और आप देखेंगे इस उपाय की बात रोगी पर दावों का असर होने लगेगा और वह जल्द ही ठीक हो जाएगा
शास्त्रों में कहा गया है कि अकौड़ा शिवलिंग पर चढ़ने से इच्छित मनोकामना की पूर्ति होती है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति भी होती है अकौड़ा पौधा घर के मुख्य द्वार अथवा घर के सामने हूं तो शुभ फलदायक माना गया है शास्त्रों के अनुसार पुराने अकौड़ा जड़ में भगवान श्री गणेश की आकृति विराजित हो जाती है जिसे सस्वेतार्क गणपत के नाम से जाना जाता है गणेश जी के इस स्वरूप की पूजा करने से भक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है
और जिस घर के सामने अथवा घर के समीप अकौड़ा पौधा लगा होता है उसे घर पर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कभी नहीं होता है इसके अलावा उसे घर में निवास करने वाले लोगों को कभी तांत्रिक बढ़ाएं भी परेशान नहीं करती है घर के आसपास सकारात्मक वातावरण बना रहता है और हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है ऐसे लोगों पर दूसरों की विशेष कृपा बनी रहती है उक्त जानकारी कानपुर के पंडित दीपक पांडे ने दी अकौड़ा





Comments