top of page
Search
  • deepak9451360382

2022#2022#astrologer#2021#2023#vastu#vaastushastr#astro#astrokanpur#astro india#best astrologerindia

ज्योतिष के दर्पण में 2022

1 जनवरी 2022 को रात्रि काल 12:01 पर 2022 की शुरुआत कन्या लग्न पर होगी उस समय आकाश पर कन्या लग्न का उदय होगा और अतः इस दृष्टिकोण से भारतीय राजनीतिक दल दलों में सौहार्द का अभाव दिखाई पड़ेगा सत्ता पक्ष और विपक्ष में दूरी एवं वार्ता का अभाव जैसी समस्याएं इस वर्ष बनी रहेगी जिसके चलते जनहित की उपेक्षा होगी इसके अतिरिक्त लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण से संबंधित नीतियां बीते युग की बात दिखाई पड़ेगी राजनीतिक दलों में शीर्षस्थ नेतृत्व के शक्तिशाली होने की संभावना अधिक है

2022 के वैदिक संबंधों की दृष्टि इस वर्ष विशेष परिवर्तन की उम्मीद नहीं है पाकिस्तान के साथ-साथ नेपाल श्रीलंका आदि सिस्टम बंदूनी हमें कूटनीतिक मामलों में दूरदर्शिता का परिचय देना होगा इसके अतिरिक्त चीन से तनाव की संभावना अधिक है यूरोपीय देशों से संबंध ठीक रहेंगे

भारतीय अर्थव्यवस्था की दृष्टि 2021 की अपेक्षा ही ठीक होगा साथ ही साथ कृषि एवं औद्योगिक क्षेत्रों में अनुकूलता आएगी पिछले कुछ समय से चली आ रही रियल स्टेट में मंदी में कमी आएगी विदेशी निवेश में वृद्धि होगी तथा विदेश से आर्थिक संबंध मजबूत होगा

कानून एवं व्यवस्था यह वर्ष मिश्रित फलदाई रहेगा आतंकवादी घटनाओं से सावधान रहने की आवश्यकता है इस अवधि में सीमा पार से घुसपैठ की घटनाएं हो सकती है

केंद्र एवं राज्यों के मध्य वाद विवाद पड़ेगा तथा राजनीतिक एवं आर्थिक दृश्य राज्य केंद्र पर आश्रित होते दिखाई देंगे केंद्र राज्य संबंधों की महत्वपूर्ण धुरी राज्यपालों की भूमिका भी इस वर्ष सत्ताधारी दल की स्वार्थ के हित पूर्ति के लिए कतिपय मामलों में संदिग्ध दिखाई दे सकती है उक्त जानकारी कानपुर की पंडित दीपक पांडे दी

www.vaastuinkanpur.com 9305360382


2 views0 comments

Recent Posts

See All

While we look for a rented house, there are many personal requirements we keep in our mind. The location, size, space, accessibility, facilities and environment of the area. But quite a time we tend t

Post: Blog2_Post
bottom of page