top of page
Search
  • deepak9451360382

#वास्तु शास्त्र की कुछ सूत्र#वास्तु शास्त्र#Vastu Shastra#vastu# vastu farkkabad#vastu firozabad#Vastu Shastra Delhi NCR#vastu AGRA#vastu Mumbai#vastu bindki#vastu kanpur#vastu Unnao#vastu BARABANKI#

Updated: Jun 19

जिस भूमि पर आप निर्माण करना चाहते हैं उसे स्थान की मिट्टी को खुद कर और नई मिट्टी डालने पर भूमिगत किसी भी प्रकार का दूध ठीक हो जाता है

ईशान को ईश्वर का स्थान होता है आपको अपने भवन में ईशान कोण में शौचालय अथवा गंदगी नहीं रखनी चाहिए यह आपकी संपूर्ण जीवनकाल के लिए कष्टदायक होता है

गृह स्वामी का स्थान पश्चिम या दक्षिण में ही बनाएं और जहां तक संभव हो सके दक्षिण पश्चिमी नृत्य पूर्ण में ही बनाएं इससे गृह स्वामी का भारी भरकम सामान भी इसी दिशा पर रखा जा सकेगा

यदि आप अपने घर का विस्तार चारों दिशाओं में करना चाहते हैं तो यह उत्तम है केवल दक्षिण पश्चिम में अथवा दक्षिण पूर्व में विस्तार करने से धन हानि प्लेस आगजनी दुर्घटना चोरी डकैती स्वास्थ्य हानि अनावश्यक चिंता प्लीज आदि बना रहता है

पशु साल आपको भवन में उत्तर पश्चिम दिशा में बनानी चाहिए

पूर्व एवं उत्तर दिशा में घर की खिड़कियां एवं दरवाजे अधिक होने चाहिए दक्षिण पश्चिम की ओर कम होने चाहिए

निर्माण स्थल की भूमिका ढलान उत्तर दिशा में पूर्व दिशा में होना चाहिए जिससे जल का निकास उत्तर पूर्व दिशा में यानी ईशान कोण में हो जाएगा

पूजा अर्चना की समय हमेशा आपका मुख ईशान की ओर उत्तर दिशा की ओर या पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए इससे पूजन अर्चन का आपके संपूर्ण फल प्राप्त होता है

यदि घर से निकलते समय दक्षिण की ओर मुख रहता है तो इससे आपके जीवन में अनावश्यक परेशानी एवं हानि होती है जहां तक हो सके संभव हो इससे आपको बचना चाहिए

भवन अथवा जमीन का ईशान को अन्य पदों से बड़ा हुआ है तो सूर्य सिद्धि एवं सुखों का डाटा है दबा हुआ कोना कष्ट कारक होता है

पार्किंग हेतु उत्तम पश्चिम स्थान प्रयोग में लाना चाहिए

बेडरूम में बेडरूम में मदिरा का सेवन तेल के डिब्बी मुलेठी मुसल अंगीठी कीटनाशक आदि दवाएं नहीं होनी चाहिए इससे मानसिक उद्योग पड़ता है चिंता परेशानी आपको भोगनी पड़ती है

भूमिगत जल भंडारण उत्तर पश्चिम दिशा में करने से वंश वृद्धि में रुकावट आएगी धन हानि के साथ-साथ मानसिक अशांति और अखिलेश से उभरा नहीं जा सकता है उपयुक्त स्थान उत्तर पूर्व दिशा का है

रसोई घर शौचालय तथा पूजा घर एक दूसरे की आसपास कदापि न बनाएं

पंडित दीपक पांडे वास्तु शास्त्री ९३०५३६०३८२

Pt Deepak Pandey vastu shastra consultant


2 views0 comments

Recent Posts

See All

यमन योग

YAMAYA YOGA When two planets are not in mutual aspect but are in lthasala with a slower moving planet we get this yoga Lt is an...

पितृपछ

पितृपक्ष में खरीददारी करना शुभ होता है या अशुभ ? कुछ लोग मानते हैं कि पितृपक्ष के दौरान नए वस्त्र, वाहन आदि की खरीददारी नहीं करनी चाहिए,...

Astro

As regards the mutual relations we may come to the 5th house . The house inter alia stands for children and progeny . House 5 of the...

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page