गुरु शुक्र अस्त मांगलिक कार्य बंद विवाह बंद#वास्तु शास्त्र#Vastu Shastra#vastu# vastu farkkabad#vastu firozabad#Vastu Shastra Delhi NCR#vastu AGRA#vastu Mumbai#vastu bindki#vastu kanpur#vastu Unnao
- deepak9451360382
- May 2, 2024
- 1 min read
Updated: Jun 19, 2024
गुरु-शुक्र अस्त रहने से
किसी भी मांगलिक काम के लिए मुहूर्त नहीं होंगे
गुरु 3 जून तक और शुक्र 28 जून तक अस्त रहेगा
गुरु 6 मई से 3 जून तक अस्त रहेगा। वहीं, शुक्र 29 अप्रैल से 28 जून तक अस्त होगा। इस कारण मई और जून में शादी सहित किसी भी मांगलिक काम के लिए मुहूर्त नहीं होंगे। दोनों ग्रह के उदय होने के बाद 29 से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे।
जुलाई में सिर्फ 6 मुहूर्त, फिर 11 नवंबर तक शादियां नहीं
जुलाई में भी शादियों के लिए सिर्फ 6 मुहूर्त हैं। 15 जुलाई को सीजन का आखिरी विवाह मुहूर्त रहेगा और 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरू हो जाएगा। इस कारण दोबारा शादियों पर ब्रेक लगेगा और 16 जुलाई से 11 नवंबर तक कोई मुहूर्त नहीं रहेगा।
गुरु और शुक्र अस्त होने पर क्यों नहीं रहते शादी के मुहूर्त
सनातन परंपरा में ज शादी के मुहूर्त निकालने के लिए गुरु और शुक्र की गणना को बेहद खास हैं। ये दोनों ग्रह शुभ होते हैं और अच्छी मैरिड लाइफ के लिए जिम्मेदार होते हैं। जब ये दोनों ग्रह सूर्य के नजदीक आ जाते हैं तो इनका असर कम हो जाता है।
गुरु और सूर्य के बीच जब 11 डिग्री का फासला रहता है तो गुरु अस्त हो जाता है। वहीं, शुक्र में यह फासला 10 डिग्री का होने पर इस ग्रह को अस्त माना जाता है
पंडित दीपक पाण्डेय कानपुर
ज्योतिषाचार्य & वास्तु शास्त्र
१५/२९९, एफ एफ डी ५, सिविल लाइंस
सोमदत्त प्लाजा, मॉल रोड कानपुर
९३०५३६०३८२,९४५१३६०४८३
Comments